Share Market Update : शेयर बाजार में आज निवेशकों के 27,000 करोड़ रुपए ‘स्वाहा’, इन शेयरों में रही सबसे ज्यादा गिरावट

Spread the love

Mumbai : Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ है। आज का बाजार खुलते साथ दबाव में नजर आया, हालांकि क्लोजिंग दमदार रही। कारोबार के अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का 30 शेयरों वाला सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 123.38 अंक बढ़कर 62,027.90 अंक पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का 50 शेयरों वाला सूचकांक निफ्टी (Nifty) 17.80 अंक तेजी के साथ 18,314.80 के स्तर पर बंद हुआ।

Share Market Update : आज सेंसेक्स और निफ्टी डेढ़-डेढ़ फीसदी चढ़े। इस दौरान बैंकिंग स्टॉक्स ने आउटपरफॉर्म किया। हफ्तेभर में इंडसइंड बैंक का शेयर करीब 13 फीसदी चढ़ा। जबकि डॉ रेड्डीज का शेयर 10 फीसदी टूट गया।

Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में आज निवेशकों के करीब 27,000 करोड़ रुपये डूब गए। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों मामूली तेजी के साथ हरे निशान में बंद हुए। लेकिन ब्रॉडर मार्केट में कमजोरी के चलते आज बीएसई पर गिरावट के साथ बंद होने वाले शेयरों की संख्या अधिक रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स जहां 0.33 फीसदी गिरकर बंद हुआ। वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.08 की मामूली गिरावट रही।

सबसे अधिक गिरावट यूटिलिटी, मेटल, पावर और ऑयल एंड गैस शेयरों में देखने को मिली। इसके अलावा टेलीकॉम, सर्विसेज और कमोडिटी शेयरों में भी बिकवाली का रुख रहा। वहीं दूसरी ओर ऑटो और बैंकिंग शेयरों में तेजी का रुख रहा।

चढ़ने वाले शेयर

शेयर               तेजी
IndusInd Bank +12.50%
Tata Motors +8.40%
Eicher Motors +8%
Axis Bank +5.50%

गिरने वाले शेयर

शेयर         गिरावट
Dr Reddy -10%
L&T -7%
Hindalco Ind -6.70%
UPL Ltd -5.30%


Spread the love