नई दिल्ली। Share Market Update : कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन शेयर बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली हिअ। लगातार चौथे दिन की बरक़रार तेजी के साथ आज भी कई नए रिकॉर्ड बने है। प्रमुख इंडेक्स ने इंट्राडे में नया लाइफ हाई बनाया। विदेशी निवेशकों की ओर से ताजा खरीदारी और अमेरिकी शेयरों बाजारों में मजबूती से भारतीय शेयर बाजार की तेजी को सपोर्ट मिला।
शेयर बाजार के निवेशकों की सिर्फ आज करीब 1.5 लाख करोड़ रुपये संपत्ति बढ़ी है। कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 302.30 अंक यानी (0.45%) की बढ़त के साथ 67,097.44 पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 83.90 अंक यानी (0.42%) चढ़कर 19,833.15 पर बंद हुए। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह रिकॉर्ड लेवल है।
Read More : Share Market Closed : आज शेयर बाजार के लिए रहा गुड फ्राइडे, बनाया बनाया ऑल टाइम हाई, Sensex और Nifty भी नए हाई पर पहुंचे
PSU Bank ने भरी उड़ान
Share Market Update : प्रमुख रूप से सरकारी बैंकों के शेयरों में आज तूफानी तेजी रही। Nifty PSU Bank इंडेक्स एक फीसदी से ज्यादा चढ़ा। निफ्टी में NTPC का शेयर टॉप गेनर रहा। इससे पहले भारतीय शेयर बाजार मंगलवार (18 जुलाई) को चढ़कर बंद हुए थे। BSE Sensex 205 अंक ऊपर 66,795 पर बंद हुआ था।
निवेशकों की हुई चांदी
Share Market Update : बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 19 जुलाई को बढ़कर 304.68 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार 18 जुलाई को 303.08 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 1.6 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
शेयर बाजार में तेजी की वजह
ग्लोबल मार्केट से मजबूत संकेत
डॉलर के मुकाबले रुपए में तेजी
हैवीवेट स्टॉक्स में जोरदार खरीदारी
जून तिमाही में कंपनियों का दमदार प्रदर्शन