Shreyas Talpade Heart Attack : एक्टर श्रेयस तलपड़े को आया हार्ट अटैक, अस्पताल में हुए एडमिट, ‘वेलकम 3’ की कर रहे थे शूटिंग

Spread the love

मुंबई। Shreyas Talpade Heart Attack : साउथ फिल्म पुष्पा में अल्लू अर्जुन की आवाज देने वाले एक्टर श्रेयस तलपड़े को हार्ट अटैक आया है। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज जारी है। बताया जा रहा है कि श्रेयर, अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म ‘वेलकम टू जंगल’ की शूटिंग कर रहे थे।

सेट पर मौजूद सभी कलाकारों के मुताबिक श्रेयस पूरी तरह फिट थे और सभी के साथ मस्ती कर रहे थे। एक लंबी शूटिंग करने के बाद वे अपने घर के लिए निकल गए थे। बताया जा रहा है कि घर पर ही उनकी तबीयत खराब हुई और उन्होंने इस बारे में अपनी पत्नी को भी बताया। इसके बाद वे अचानक से गिर पड़े और बेहोश हो गए। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने पुष्टि कर दी कि एक्टर को हार्ट अटैक आया है। जानकारी मिली है कि अभी उनकी हालत स्थिर है और वे रीकवर कर रहे हैं।

Read More : Racer Shreyas Harish Death : 13 साल के भारतीय बाइक रेसर की मौत, चैंपियनशिप के दौरान हुआ हादसा, सदमें में फैंस

जानकारी के लिए बता दें कि श्रेयस इस समय अपनी फिल्म वेलकम टू जंगल की शूटिंग कर रहे हैं। ये कॉमेडी फिल्म वेलकम फ्रेंचाइज का ही तीसरा पार्ट है। फिल्म में अक्षय कुमार, दिशा पाटनी, सुनील शेट्टी, संजय दत्त, जॉनी लीवर जैसे कई कलाकार मौजूद है। फिल्म को अगले साल रिलीज करने की तैयार है। कुछ दिन पहले अक्षय ने ही फिल्म की शूटिंग का एक सीन इंस्टाग्राम पर शेयर किया था। उन्होंने बताया था कि इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी गई है और वे इसके लिए काफी एक्साइटेड हैं।

श्रेयस तलपड़े के फिल्मी करियर की बात करें तो वे दोनों बॉलीवुड और मराठी सिनेमा में एक्टिव हैं। उन्हें इकबाल, गोलमाल, हाउसफुल 2, ओम शांति ओम जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। कई बड़े अवॉर्ड भी वे अपने नाम कर चुके हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *