Live Khabar 24x7

सिंधी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने की पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात

September 9, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर. सिंधी समाज का एक प्रतिनिधि मण्डल रायपुर उत्तर विधानसभा के लिए भाजपा से योग्य उम्मीदवार उदय शदाणी का नाम सामने रखा. सिंधी समाज के अग्रज आसुदाराम वाधवानी एवं चैंबर अध्यक्ष अमर पारवानी के नेतृत्व में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर और मजबूती से उदय शदाणी के लिए भाजपा से उत्तर विधानसभा प्रत्याशी बनाने की मांग की गई.

क्यों उदय शदाणी युवा एवम सबसे मजबूत और समाज की पहली पसंद रहेगा इस पर विस्तार से जानकारी दी गई. उदय शदाणी विहिप के महानगर इकाई से पिछले पांच सालों से जुड़े हुए हैं. इसके अलावा शदाणी दरबार तीर्थ के सचिव पद पर हैं. स्कूल जीवन से निरंतर सेवा में जुड़े हुए हैं उदय शदाणी ने वकालत में मास्टरी की है आज के प्रतिनिधि मण्डल में आसुदा राम वाधवानी,अमर पारवानी, भरत बजाज,ललित जैसिंघ,उदय शदाणी,नंदलाल साहित्य,अमित जीवन एवं अन्य उपस्थित थे.

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के नजरिये से रायपुर की उत्तर सीट हमेशा से हाईप्रोफाइल सीट मानी जाती है। जहां से 2023 के चुनाव के लिए अनेक भाजपा से नाम और दावेदार सामने आए हैं। लेकिन एडवोकेट उदय शदाणी का नाम सामने आते ही इस सीट पर नए समीकरण बनते नजर आ रहे हैं। भाजपा अबकी बार रायपुर उत्तर से सिंधी समाज के ही सदस्य को टिकट देने का मन बना चुकी है। अगर ऐसा होता है तो शदाणी दरबार के युवा और साफ छवि के उच्च शिक्षित उदय शदाणी को प्रत्याशी बनाया जा सकता है ! प्रदेशभर के सिंधी समाज से अनेक वरिष्ठजन उदय शदाणी के समर्थन में हैं। जिनकी सिंधी समाज के अलावा युवा वर्ग में भी मजबूत पकड़ है। यही कारण है कि, भाजपा भी जिताऊ कैंडिडेट को टिकट देने के फ़ॉर्मूले पर उन्हें दे सकती है।

उत्तर विधानसभा की स्थानीय जनता ने भी प्रभारी ओम माथुर, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष साव समेत कई वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर उदय शदाणी को ही टिकट देने की मांग की है। रायपुर उत्तर से उदय शदाणी के अलावा सिंधी समाज के साथ अन्य समाज से ही भाजपा से दावेदारी करने वालों में चेंबर ऑफ़ कॉमर्स के अध्यक्ष अमर परवानी का नाम भी सामने आया था लेकिन नई जानकारी के अनुसार उन्होंने वे खुद को टिकट की दावेदारी से इंकार कर दिया हैं। इसी तरह पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी और भाजपा मीडिया प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी के अलावा सिंधी कॉन्सिल के अध्यक्ष ललित जैसिंघ का नाम भी सामने आया है।

लेकिन सिंधी समाज से सबसे मजबूत दावेदारों में सबसे प्रबल संभावना शादाणी दरबार के नवम पीठाधीश्वर डॉ. संतश्री युधिष्ठिरलाल महाराज के बेटे उदय शदाणी का नाम सबसे प्रबलता से सामने आने की एक खास वजह है। क्योंकि अगर उन्हें टिकट मिलती है तो समाज का वोट बंटने की भी चिंता कम हो जाएगी। साथ ही वे विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री भी हैं। इसलिए भी उनकी दावेदारी और ज्यादा मजबूत मानी जा रही है।

RELATED POSTS

View all

view all