Live Khabar 24x7

अमेठी लोकसभा क्षेत्र से स्मृति ईरानी ने दाखिल किया नामांकन, CM मोहन यादव के साथ क‍िया रोड शो

April 29, 2024 | by Nitesh Sharma

अमेठी। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने आज अमेठी लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है. स्मृति ईरानी ने कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाली अमेठी से 2019 में राहुल गांधी को हरा दिया था. नामांकन से पहले स्‍मृति‍ ने अपने आवास पर विधि विधान से पूजन किया. इसके बाद वह भाजपा कार्यालय पहुंची और यहां से मोहन यादव के साथ रोड शो की शुरुआत की थी.

बता दें कि सत्तारूढ़ी बीजेपी की ओर से स्मृति ईरानी को अमेठी का टिकट दिया गया है. उन्होंने 2019 में भी राहुल गांधी को हराते हुए इस सीट से जीत दर्ज की थी. इससे पहले रविवार को दिन में वह अयोध्या गई थीं और उन्होंने रामलला के दर्शन किए थे.

Read More : CG News : कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने होम वोटिंग मतदान रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, ADM देवेन्द्र पटेल, नोडल अधिकारी बृजेश क्षत्रिय रहे मौजूद

भगवान राम की पूजा-अर्चना करने के बाद संवाददाताओं से बातचीत में ईरानी ने कहा, ‘आज मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं कि मेरा जन्म ऐसे युग में हुआ, जिसमें हमारे रामलला को एक भव्य समारोह के माध्यम से एक तंबू से भव्य मंदिर में स्थापित किया गया.’

अमेठी से भाजपा सांसद ईरानी ने कहा, ‘मैंने राष्ट्र की प्रगति, प्रधान सेवक (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) के अच्छे स्वास्थ्य और भारत के गौरव के लिए रामलला के चरणों में आशीर्वाद मांगा। साथ ही भगवान हनुमान से आशीर्वाद मांगा कि मेरा सेवा भाव उनके जैसा ही हो.’

 

RELATED POSTS

View all

view all