
नई सिल्ली। Stock Market : कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन शेयर बाजार मामूली तेजी के साथ बंद हुआ है। गुरुवार के कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 144.30 अंक यानी (0.18%) की उछाल के साथ 81,611.41 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 16.50 अंक यानी (0.066%) की तेजी के साथ 24,998.45 अंकों पर बंद हुआ है।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
सेंसेक्स की कंपनियों में टेक महिंद्रा का शेयर सबसे ज्यादा 2.32 प्रतिशत गिरकर बंद हुआ। इसके अलावा सनफार्मा, इन्फोसिस, टाटा मोटर्स, टाइटन, एलऐंडटी और टीसीएस के शेयर प्रमुख रूप से गिरावट में रहे। वहीं कोटक बैंक का शेयर सबसे ज्यादा 4.16 प्रतिशत चढ़कर बंद हुआ। साथ ही एचडीएफ़सी बैंक, इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, मारुति, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर तेजी में रहे।
मिडकैप स्टॉक्स में गिरावट के चलते निफ्टी का मिडकैप इंडेक्स 166 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ है तो निफ्टी का स्मॉलकैप इंडेक्स मामूली बढ़त के साथ क्लोज हुआ है। आज के कारोबार में बाजार का मार्केट कैप फ्लैट 462.22 लाख करोड़ रुपये पर बंद हुआ है।
वहीं टाटा शेयर्स की बात करें तो आज टाटा समूह के शेयरों में बड़ी गतिविधि रही। 24 लिस्टेड कंपनियों में 16 तेजी के साथ जबकि 8 गिरकर बंद हुए। टाटा इंवेस्टमेंट, टाटा केमिकल्स, टाटा कॉफी, टाटा मेटालिक्स, टाटा टेलीसर्विसेज का स्टॉक तेजी के साथ बंद हुआ है। जबकि वोल्टास, ट्रेंट, टाइटन जैसे शेयर में गिरावट रही।