मुंबई। शेयर बाजार (Stock Market) में रिकॉर्ड बढ़त का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी बाजार हरे निशान पर खुलकर नए रिकॉर्ड हाई पर पहुंच गया हैं। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 226.13 (0.34%) अंकों की बढ़त के साथ 67,021.27 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 57.15 (0.29%) अंक उछलकर 19,806.40 अंकों के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी के साथ सेंसेक्स के साथ-साथ निफ्टी ने भी नया ऐतिहासिक स्तर छू लिया है।
किन शेयरों में है उछाल
एनटीपीसी 4.62 फीसदी ऊपर है और इंडसइंड बैंक 1.99 फीसदी चढ़ा है। पावरग्रिड 1.45 फीसदी ऊपर है और इंफोसिस 0.88 फीसदी की तेजी पर है। टेक महिंद्रा में 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार देखा जा रहा है। ये सेंसेक्स के टॉप गेनर्स हैं।
किन शेयरों में है गिरावट
एमएंडएम 0.7 फीसदी टूटा है और मारुति 0.49 फीसदी फिसला है। एशियन पेंट्स में 0.45 फीसदी और भारती एयरटेल में 0.22 फीसदी की गिरावट बनी हुई है। टीसीएस 0.17 फीसदी और आईटीसी 0.12 फीसदी की तेजी के साथ कारोबार कर रहे हैं।