मुंबई। सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार (Stock Market) लाल निशान के साथ खुला। सेंसेक्स और निफ्टी में गिरावट देखी गई हैं। सेंसेक्स 100 अंक लुढ़ककर 67,100 के आसपास कारोबार करता दिखा। निफ्टी भी करीब 20 अंक गिरकर 19,977 पर कारोबार करता दिखा।
कई सेक्टर में हो रही है बिकवाली
सेंसेक्स के टॉप-30 शेयरों की लिस्ट में 10 स्टॉक्स गिरावट के साथ ट्रेड कर रहे हैं. इस लिस्ट में टीसीएस सबसे ज्यादा फिसला है. इसके अलावा एचसीएल टेक, ICICI Bank, LT, इंफोसिस, HDFC Bank, SBI, टेक महिंद्रा, कोटक बैंक समेत कई स्टॉक्स में बिकवाली हो रही है.
इन शेयरों में है तेजी
तेजी वाले शेयरों की लिस्ट नें पावर ग्रिड सबसे ऊपर है. इसके अलावा अल्ट्रा केमिकल, आईटीसी, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, एनटीपीसी, सन फार्मा, रिलायंस, टाइटन, इंडसइंड बैंक, जेएसडब्लू स्टील, एमएंडएम, भारती एयरटेल, विप्रो, एक्सिस बैंक में खरीदारी हो रही है.