Stock Market : शुरुआती बढ़त नहीं संभाल पाया बाजार, हफ्ते के दूसरे दिन हुआ फ्लैट बंद, इन शेयरों में रही गिरावट

Spread the love

मुंबई। Stock Market : शेयर बाजार में कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन फ़्लैट बंद हुआ है। आज दिन की बढ़त के बाद कारोबार के अंत में गिरावट दर्ज की गई। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 2.92 अंक यानी 0.00 फीसदी की गिरावट के साथ 61,761.33 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी (Nifty) 1.55 अंक यानी 0.01 फीसदी की गिरावट के साथ 18265.95 के स्तर पर बंद हुआ।

Stock Market : मंगलवार के कारोबार में बैंकिंग, रियल्टी, मेटल शेयरों में बिकवाली देखने को मिली। निफ्टी बैंक में दिन की ऊंचाई से करीब 1% गिरावट आई। वहीं PSU बैंक इंडेक्स ऊपरी स्तर से 3.68% गिरकर बंद हुआ। जबकि निफ्टी रियल्टी इंडेक्स ऊपरी स्तर से 1.74% गिरा और मेटल इंडेक्स ऊपरी स्तर से करीब 1.50% गिरा है।

इन शेयरों में रही बढ़त

शेयर         तेजी
Divi’ Lab +3%
Coal India +1.55%
IndusInd Bank +1.21%
M&M +1.07%

गिरने वाले शेयर

शेयर  गिरावट
UPL -3%
ITC – 1.76%
SBI -1.90%
Bajaj Finance -1.62%


Spread the love