नई दिल्ली। Stock Market Update : कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन शेयर बाजार फ्लैट बंद हुआ है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 18 अंक +18.11 यानी (0.029%) बढ़कर 61,981.79 पर बंद हुआ है। वहीं 50 शेयर वाले निफ्टी (Nifty) 33.60 अंक यानी (0.18%) चढ़कर 18,348 पर बंद हुआ है। आज के जोरदार उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।
मेटल स्टॉक्स ने भरा जोश
Stock Market Update : बाजार की तेजी में मेटल स्टॉक्स सबसे आगे रहे। NSE पर निफ्टी मेटल इंडेक्स 2.5 फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए। इसके अलावा ऑटो और फार्मा शेयरों में भी जोरदार खरीदारी देखने को मिली। दोनों इंडेक्स आधे-आधे फीसदी की मजबूती के साथ बंद हुए हैं। इससे पहले सोमवार को BSE सेंसेक्स 234 अंक चढ़कर 61,963 पर और निफ्टी 111 अंक ऊपर 18,314 पर बंद हुए थे।
निवेशकों को हुआ ₹99,000 करोड़ फायदा
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 23 मई को बढ़कर 279.78 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी सोमवार 22 मई को 278.79 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 99 हजार करोड़ रुपये बढ़ा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 99 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।
इन शेयरों में रही सबसे अधिक बढ़त
आज के कारोबार में सेंसेक्स के कुल 30 में से 13 शेयर तेजी के साथ बंद हुए है। इसमें भी बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयरों में सबसे अधिक 1.85 फीसदी की बढ़ोतरी आई है। इसके बाद आईटीसी (ITC), एशियन पेंट्स (Asian Paints), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) के शेयरों में सबसे अधिक तेजी रही और ये करीब 0.98% से लेकर 1.09% तक की तेजी के साथ बंद हुए।