Live Khabar 24x7

छात्र नेता हनी बग्गा को मिली बड़ी जिम्मेमदारी, NSUI के राष्ट्रीय सचिव हुए नियुक्त

March 29, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI द्वारा आज राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी द्वारा आईसीसी के जनरल सेक्रेटरी के.सी वेणुगोपाल राष्ट्रीय सचिव की सूची जारी की गई. इस सूची में छत्तीसगढ़ के छात्र नेता हनी बागा को राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया. हनी बग्गा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में सक्रिय रहे हैं.

प्रगति कॉलेज में कॉलेज अध्यक्ष 2012 में नियुक्त किया गया. 2014 से कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय में छात्र संघ के प्रभारी के रूप में कई वर्षों तक कार्य किया. जिसमें उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि विश्वविद्यालय चुनाव को NSUI प्रत्याशियों को विश्वविद्यालय चुनाव प्रभारी के रूप में जितवाया एवं रायपुर ग्रामीण विधानसभा अध्यक्ष के रूप में 5 वर्षों तक कार्य किया अभी लगातार 2 वर्षों से राष्ट्रीय संयोजक के रूप में काम कर रहे थे.

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नवनियुक्त राष्ट्रीय सचिव हनी बग्गा ने कहा लगातार 12 वर्षों से छात्र राजनीति में कार्य किया हूं. विभिन्न जिम्मेदारी संगठन द्वारा दी गई है. सभी जिम्मेदारियां को मेहनत और ईमानदारी से कार्य करने का प्रयास किया. आज देश के सबसे बड़े छात्र संगठन भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (NSUI) में राष्ट्रीय सचिव के रूप में नियुक्त किया है. इसके लिए मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी एवं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत, भिलाई विधायक देवेंद्र यादव, रायपुर लोकसभा प्रत्याशी विकास उपाध्याय, युवा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, NSUI प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे सभी को धन्यवाद व्यापित करता हूं और राष्ट्रीय एवं प्रदेश के नेतृत्व को यह विश्वास दिलाता हूं कि आने वाले समय में एनएसयूआई को मजबूत करने के लिए पूरी ईमानदारी के साथ प्रयास करूंगा।

RELATED POSTS

View all

view all