Live Khabar 24x7

प्रयास आवासीय विद्यालय सड्डू के खिलाफ छात्रों ने खोला मोर्चा, विधानसभा मुख्य मार्ग पर कर रहे विरोध प्रदर्शन

September 30, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में प्रयास आवासीय विद्यालय सद्दू के छात्रों ने विद्यालय प्रबंधन और चौखंबा संस्था के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। सभी छात्र सड्डू विधानसभा मुख्य मार्ग पर विरोध प्रदर्शन कर रहे है। प्रदर्शन पर उतरे सभी 9वीं-10वीं कक्षा के छात्र है। इनका आरोप है कि प्रतियोगी परीक्षा संबधित किताबें उपलब्ध नहीं कराई गई है। वहीं ये भी आरोप लगाया गया है कि शिकायत करने पर छात्रों को निष्कासित करने की धमकी देते है।

राजधानी के सड्डू स्थित प्रयास विद्यालय के पांच सौ से अधिक बच्चे सोमवार को स्कूल लगने से पहले विरोध पर उतरे। सभी हाथों में बैनर पोस्टर लगा कर विधानसभा सड़क पर निकल पड़े। इसी सड़क पर दो वर्ष पहले अजा वर्ग के युवकों ने नग्न प्रदर्शन किया था।

RELATED POSTS

View all

view all