सूरजपुर डबल मर्डर केस : गिरफ्तारी के बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सीके चौधरी को हटाया गया
October 16, 2024 | by Nitesh Sharma

रायपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में डबल मर्डर केस में NSUI जिला अध्यक्ष चंद्रकांत चौधरी को पद से हटा दिया गया है। जहां प्रदेश प्रभारी आकाश चौधरी ने आदेश जारी कर उसे हटा दिया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया, जहां कोर्ट ने दो दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।
बता दें कि सूरजपुर के चौपाटी में पुलिस ने एक पुलिसकर्मी से आदतन अपराधी कुलदीप साहू से बहस किया। कुलदीप साहू ने हेड कॉन्स्टेबल से कहा कि ‘तुम्हारी पुलिस मेरा जीना हराम कर रखी है’, जिस पर आरक्षक ने कहा ‘मैं तो एक आरक्षक हूं, वरिष्ठ अधिकारी जो कर रहे होंगे, मुझे क्या पता’, इसके बाद आरोपी कुलदीप ने आरक्षक पर तेल फेंक दिया।
घटना के बाद कुलदीप के खिलाफ अपराध दर्ज कर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान अंधेरे में वह एक कार में बैठा हुआ था, इस दौरान उसने पैदल खोजबीन कर रहे पुलिस वालों पर गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया। इसी बीच शहर से बाहर महगंवा स्थित प्रधान आरक्षक तालिब शेख के किराए के मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसा तभी तालिब शेख की पत्नी ने अपने पति को कॉल भी किया, जिसके बाद तालिब ने भी अपनी पत्नी का मिस्ड कॉल देख फिर से कॉल किया। लेकिन इस बार भी बात नहीं आई।
जिसके बाद प्रधान आरक्षक को अंदेशा हुआ और घर पहुंचा। जहां प्रधान आरक्षक शेख ने देखा कि घर में खून फैला हुआ था, बीवी और बच्ची घर पर नहीं थे। वहीं घर के बाहर चाकू मिला और काफी सरगर्मी से तलाश शुरू की गई तो पत्नी और बेटी की लाश शहर से करीब 5 किलोमीटर दूर मिली थी।
आईजी अंकित गर्ग ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस की कार्रवाई और प्रधान आरक्षक की सक्रियता के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया है।

RELATED POSTS
View all