Surajpur : पुलिस ने लूट की घटना का किया पर्दाफाश, नरेश अग्रवाल ने खुद बनाई थी झूठी कहानी, जानिए क्या है पूरा मामला…

Spread the love

रोहित कसेरा, सूरजपुर। सूरजपुर में उस वक्त एक भय का माहौल निर्मित हो गया, जब चाकू की नोक पर लूट की वारदात की खबर चर्चा में आई। दरअसल सुबह-सुबह नगर के लंकपारा में रहने वाले नरेश अग्रवाल ने कोतवाली आकर पुलिस से शिकायत किया कि बीते गुरुवार को रात्रि करीब 1 बजे घर के बाहर एक महिला और पुरुष की लड़ाई सुनकर जब मामला शांत करने के लिए घर के बाहर निकला तो इसी दरमियान दो अज्ञात लोग घर में घुस आए और चाकू गले पर रख कर घर में रखे 15 लाख के जेवरात के साथ 25 हजार रुपये नगद लेकर भाग गए।

मामला पुलिस के संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मामले को गम्भीरता से लेते हुए डॉग स्कवॉड और फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुँची और सभी पहलुओं पर बारीकी से अपनी जांच शुरू की। जांच के दौरान जब प्रार्थी और उसके पुत्र से भी पूछताछ की गई तो मामला कुछ और ही निकाला पूछताछ के दौरान पता चला कि प्रार्थी किसी अन्य व्यक्ति के जेवरात को अपने घर पर रखा था लेकिन पैसों की जरूरत पड़ने पर उन जेवरातों को उसके द्वारा गिरवी रख दिया गया था। और जेवरात वापस न देना पड़े इसलिए प्रार्थी ने झूठे लूट की वारदात की कहानी बनाई थी। बरहाल पुलिस के तत्परता के कारण एक झूठे लूट के मामले का पर्दाफाश हो सका और लोगों ने राहत की सांस ली।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *