महासमुंद। Suspend : चुनाव प्रक्रिया में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कड़े तेवर दिखाएं हैं। शिक्षक नरेश बारीक पर निलंबन की गाज गिरी हैं। कलेक्टर और जिला निर्वाचन आधिकारिक प्रभात मालिक ने मतदान अधिकारी क्रमांक 1 के प्रशिक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने पर यह कार्रवाई की है।
विधानसभा निर्वाचन-2023 अंतर्गत शिक्षक नरेश बारीक शा. पूर्व मा.शा. मोहदा विकासखंड सरायपाली की ड्यूटी मतदान अधिकारी क्रमांक 1 रूप में लगाई गई थी। नरेश बारीक 17 अक्टूबर को प्रशिक्षण स्थल आईईएमबीएच उ.मा.वि. कुटेला में मतदान अधिकारियों के प्रथम प्रशिक्षण में बिना किसी पूर्व सूचना और अनुमति के अनुपस्थित रहे।