Suspended : CMO पर गिरी निलंबन की गाज, राज्य सरकार ने लिया एक्शन, जानें वजह…

Spread the love

Suspended
Suspended

रायगढ़। जिले के लैलूंगा की सीएमओ ममता चौधरी को भ्रष्टाचार मामले में राज्य सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। निलंबित सीएमओ प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पंचायत लैलूंगा के पद पर तैनात थी। उन पर आरोप है कि 2016-17 में नगर पंचायत किरोड़ीमलनगर में प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी रहने के दौरान अध्यक्ष एवं पार्षद निधि से डस्टबीन क्रय में भ्रष्टाचार किया है।

राज्य सरकार के निर्देश पर जांच टीम ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी थी, जिसके बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है। मालूम हो कि इसके पहले भी सीएमओ एक बार और सस्पेंड हो चुकी हैं। ये दूसरी बार होगा जब उन्हें निलंबित किया गया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love