Sylvester Dacunha Passes Away : अटरली बटरली डिलीशियस ‘अमूल गर्ल’ के छलके आंसू, नहीं रहे जनक सिल्वेस्टर दाकुन्हा, 80 साल की उम्र में हुआ निधन

Spread the love

नई दिल्ली। Sylvester Dacunha Passes Away : भारत की फेमस डेयरी प्रोडक्ट कंपनी अमूल को एड कैंपेन के जरिए नए पहचान देने वाले सिल्वेस्टर दाकुन्हा का निधन हो गया है। इंडियन डेरी एसोसिएशन के आर एस सोढी ने अमूल गर्ल की उदास बैठी फोटो शेयर की जिसमें उसके आँसू भी निकल रहे हैं। गुजरात को-ऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन (जीसीएमएमएफ) के प्रबंध निदेशक जयेन मेहता ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

जयेन मेहता ने जताया दुःख

Sylvester Dacunha Passes Away : जयेन मेहता ने कहा कि वह अमूल गर्ल को बनाने वाले व्यक्ति थे। सिल्वेस्टर दाकुन्हा, दिवंगत गर्सन दाकुन्हा के भाई थे। उन्होंने लिखा कि उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना है। अमूल के जीएम मार्केटिंग पवन सिंह ने कहा कि सिल्वेस्टर दाकुन्हा के निधन की खबर सुनकर बहुत दुख हुआ। उन्होंने कहा कि लगभग तीन दशक तक उनसे ब्रांड संचार और विज्ञापन कला सीखना काफी अच्छा रहा।

अमूल गर्ल के जरिए कंपनी को लगे पंख

Sylvester Dacunha Passes Away : भारत में अमूल को बड़ा ब्रांड बनाने में अमूल गर्ल की बड़ी भूमिका रही है। अमूल गर्ल की कल्पना 1966 में सिल्वेस्टर दाकुन्हा ने की थी। अमूल गर्ल ने ब्रांड को देश दुनिया में एक नई पहचान दी थी। अमूल गर्ल के माध्यम से समसामयिक मुद्दों पर कई बार विज्ञापन जारी हुए। जिसकी कई बार तारीफ भी हुई और कई बार ये विवादों में भी रहा।

 


Spread the love