बेरुत। Blast In Lebanon : लेबनान में पेजर फटने के बाद बुधवार को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस में ब्लास्ट हुआ है। जिसमें वायरलेस रेडियो सेट, मोबाइल-लैपटॉप, वॉकी-टॉकी भी शामिल। बताया जा रहा है कि एक घंटे में बेरूत, बेका, नबातियेह और दक्षिणी लेबनान में सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। घटना ने इस क्षेत्र में तनाव बढ़ा दिया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि घरों में मोबाइल फोन के साथ ही अन्य उपकरण भी फट रहे हैं। कुछ इमारतों में आग लगनी शुरू हो गई है। पूरे दक्षिण लेबनान और बेरूत के दक्षिणी उपनगर में धमाकों की आवाजें आ रही हैं। राजधानी बेरूत के कई इलाकों में धमाकों की जानकारी सामने आई है।
मंगलवार को पेजर में हुए सीरियल ब्लास्ट के बाद हिजबुल्ला के शीर्ष नेताओं ने अपने लड़ाकों को बातचीत के लिए वायरलेस रेडियो सेट के इस्तेमाल की हिदायत दी थी। ये रेडियो सेट पेजर्स के साथ करीब पांच महीने पहले खरीदे गए थे। इसके बाद से हिजबुल्ला लड़ाके इन्हीं रेडियो सेट का इस्तेमाल कर रहे थे।हालांकि, अब इसमें भी ब्लास्ट हुआ है। इस रेडियो ब्लास्ट में तीन लोगों के मरने की खबर है। कुछ धमाके उस जगह भी हुए जहां पेजर्स ब्लास्ट में मारे गए हिजबुल्ला लड़ाकों का अंतिम संस्कार किया जा रहा था।