T20 World Cup 2024 : पाकिस्तान और भारत के बीच आज रोमांचक मुकाबला, 12 रन बनाते ही विराट कोहली तोड़ेंगे रिकॉर्ड
June 9, 2024 | by Nitesh Sharma
नई दिल्ली। T20 World Cup 2024 : टी-20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान और भारत के बीच मैच होने जा रहा है। भारत का यह टूर्नामेंट में दूसरा मुकाबला है। रोमांच से भरे इस मैच के शुरू होने का सभी को इन्तजार है। ये मैच रविवार को रात 8 बजे से शुरू होगा। यह मैच जीतना भारतीय टीम के महत्वपूर्ण हैं उतना ही विराट कोहली के लिए वरदान साबित होगा। इस मुकाबले में विराट कोहली एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर सकते हैं। इसके लिए सिर्फ उन्हें 12 रन बनाने की जरुरत है।
विराट कोहली नाम कर लेंगे ये बड़ा कीर्तिमान
विराट कोहली रविवार को होने वाले मैच में अगर 12 रन बना लेते हैं, तो वह टी20 इंटरनेशनल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में भारत या पाकिस्तान की ओर से 500 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन जाएंगे।
पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।
पाकिस्तान: मोहम्मद रिजवान (विकेट कीपर), बाबर आजम (कप्तान), सैम अयूब, फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, शादाब खान, हारिस रऊफ, मोहम्मद आमिर, नसीम शाह, शाहीन शाह अफरीदी।
RELATED POSTS
View all