एजुकेशन टूर को लेकर महापौर ने की प्रेसवार्ता, दी ये जानकारियां, सफाई कर्मचारियों के हित में कही ये बात…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। एजुकेशन टूर को लेकर महापौर एजाज ढेबर ने प्रेसवार्ता को सम्बोधित किया। इस दौरान ढेबर ने कहा कि हमारा पहला दौरा मैसूर का रहा, मैसूर में हम लोगो को बहुत कुछ सीखने को मिला। मैसूर में प्रोसेसिंग प्लांट का दौरा किया। नारियल के छिलके से वहाँ रस्सी बनाई जाती है। रायपुर में भी नारियल के बुज (नारियल का छिलका) से रस्सी बनाई जाएगी। सरकारी हॉस्पिटल में जब बच्चियां पैदा होगी तो उनके लिए 20 हज़ार रू डिपोज़िट करवाएंगे। सफाई कर्मचारियों को सुबह नाश्ते की सुविधा दी जाएगी। रेन हार्वेस्टिंग बेंगलुरु में कम्प्लसरी है, रायपुर में इसे भी लागू करेंगे। सभी प्रस्ताव MIC और सामान्य सभा में पास करके इसे लागू करेंगे।


Spread the love