डबल मर्डर केस की गुत्थी सुलझी, बेटे ने ही मां और भाई को उतारा मौत, इस वजह से उठाया खौफनाक कदम

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जगदलपुर। जगदलपुर में हुए दोहरे ह्त्या कांड की गुत्थी सुलझ गई हैं। पुलिस ने 24 घंटों के अंदर ही पुलिस आरोपी तक पहुंच गई। मिली जानकारी के अनुसार सेज बेटे ने ही अपनी मां और बड़े भाई की हत्या कर दी। घटना 10 जुलाई की रात की हैं। सूने मकान में आरोपी ने मां-बेटे की हत्या कर दी। वहीं छोटा भाई नितेश गंभीर रूप से घायल है । सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।

Read More : CG CRIME : दो हैवानों ने दिव्यांग नाबालिग लड़की को बनाया हवस का शिकार, पुलिस ने किया गिरफ्तार

बताया जा रहा है कि, नितेश पैसों को लेकर परेशान था। हत्या वाली रात दोनों भाई में इसी बात को लेकर झगड़ा भी हुआ था। झगड़े के बाद छोटे भाई ने बड़े भाई पर पत्थर से हमला कर दिया। बीच-बचाव के लिए आई मां पर भी उसने हमला कर दिया। इसके बाद दोनों का रस्सी से गला घोंटकर हत्या कर दी और घटनाक्रम को ऐसा दिखाया जैसे कि, हमलावरों ने वारदात को अंजाम दिया हो। फिलहाल पुलिस ने आरोपी नितेश गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, मृतका गायत्री गुप्ता (50 वर्ष) अनुपमा चौक के पास अपने दो बेटों नीलेश गुप्ता (32 वर्ष) और नितेश गुप्ता (29 वर्ष) के साथ रहती थी। गुरुवार की सुबह जब पड़ोसियों ने घर खुला देखा तो पता करने के लिए अंदर गए। जहां उन्हें खून से लथपथ मां-बेटे की लाशें मिली। वहीं, दूसरे कमरे में बेटा नितेश गंभीर रूप से घायल मिला था।


Spread the love