बदल गया नया क्रेडिट कार्ड बनाने और इस्तेमाल करने का नियम, RBI ने किया ऐलान, जानें डिटेल्स…

Spread the love

 

नई दिल्‍ली। रिजर्व बैंक (RBI) ने क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियम में बदलाव करने का ऐलान किया हैं। आरबीआई ने इस बारे में निर्देश दिए हैं। अगर आपको भी नया क्रेडिट या डेबिट कार्ड बनवाना है तो इस नियम की जानकारी होना जरूरी है।

आरबीआई द्वारा जारी निर्देश में कहा कि, कार्ड जारीकर्ता कार्ड नेटवर्क के साथ ऐसी किसी व्यवस्था या करार में शामिल नहीं होंगे जो उन्हें अन्य कार्ड नेटवर्कों की सेवाओं का लाभ उठाने से रोकता हो। कार्ड जारीकर्ता अपने पात्र ग्राहकों को क्रेडिट कार्ड जारी करते समय कई कार्ड नेटवर्क चुनने का विकल्प प्रदान करेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने कहा है कि मौजूदा कार्डधारकों के लिए, यह विकल्प अगले नवीनीकरण के समय प्रदान किया जा सकता है।

Read More : RBI Repo Rate : लगातार छटवीं बार रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, गवर्नर शक्तिकांत दास ने किया ऐलान, महंगाई और GDP पर कही ये बात

कब से लागू होगा नया नियम?
बता दे कि यह नियम नए कार्ड जारी करते समय ग्राहकों को अधिक विकल्प देने के उद्देश्य से लागू किया जाएगा। आरबीआई ने कहा कि छह महीने में भीतर यह नियम प्रभावी होंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *