बॉलीवुड के किंग खान को जान से मारने की धमकी, आरोपी की तलाश में महाराष्ट्र पुलिस पहुंची रायपुर

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी के बाद अब शाहरुख खान को भी धमकी मिली है। उन्हें जान से मारने की धमकी के साथ 50 लाख रुपए की फिरौती की भी मांग की गई है। मामले को लेकर बांद्रा पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है।

जानकारी के मुताबिक, कॉल करने वाले शख्स की लास्ट लोकेशन रायपुर मिली है। इस लिए महाराष्ट्र पुलिस की एक टीम रायपुर भेजी गई है। आरोपी ने शाहरुख खान से मोटी फिरौती मांगी है। मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अभिनेता शाहरुख खान को कथित तौर पर धमकी देने का मामला दर्ज किया गया है।

धारा 308(4), 351(3)(4) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया गया है। हालांकि मुंबई पुलिस की ओर से उन रिपोर्टों की कोई पुष्टि नहीं की गई है कि कॉल छत्तीसगढ़ के रायपुर से की गई थी, रायपुर पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि मुंबई पुलिस शाहरुख खान को धमकी देने के लिए फैयाज खान नाम के व्यक्ति को नोटिस दे रही है।


Spread the love