Live Khabar 24x7

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने पर बढ़ी TMC सांसद की मुश्किलें, अब दिल्ली के थाने में शिकायत दर्ज, खड़गे में कही ये बात

December 20, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। देश के उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करने को लेकर तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी की मुश्किलें बढ़ते जा रही हैं। इस बीच उनके खिलाफ दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई गई है। बताया जा रहा है कि अभिषेक गौतम नामक व्यक्ति ने पुलिस में लिखित शिकायत देकर सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

क्या हैं पूरा मामला
शीतकालीन सत्र से सस्पेंड किए विपक्षी सांसद संसद परिसर में धरना दे रहे थे। इसी दौरान टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी ने राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री करनी शुरू कर दी। इस पर धरने पर बैठे विपक्षी सांसद जमकर ठहाके लगाने लगे। वहीं राहुल गांधी इस दौरान अपने फोन में टीएमसी सांसद का वीडियो बनाते नजर आए। इस व्यहवार को उपराष्ट्रपति ने शर्मनाक बताते हुए इसकी आलोचना की।

Read More : CG BJP : भाजपा ने की लोकसभा समन्वयकों की नियुक्ति, इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी

खड़गे ने दी प्रतिक्रिया
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का इस मुद्दे पर बयान आया है। खड़गे ने कहा है कि जो हुआ वह संसद के बाहर हुआ है। मिमिक्री विवाद पर खड़गे ने बुधवार को कहा, ‘अध्यक्ष साहब ने जाति की बात कही। क्या मैं यह कहूं कि अध्यक्ष ने मुझे बोलने नहीं दिया, क्योंकि मैं दलित नेता हूं। ऐसे तो मेरी जाति पर हमेशा हमला होता है, क्योंकि मुझे बोलने नहीं दिया जाता। जो घटना सदन के बाहर हुई, उसके बारे में सदन के अंदर भर्त्सना करना, रेजोल्यूशन पास करना है। यह कहां तक सही है। हम किसी का अपमान नहीं करना चाहते। क्या पीएम और गृह मंत्री सदन का बहिष्कार कर रहे हैं? संसद चलते हुए सदन के बाहर बात कर रहे हैं, सदन के अंदर नहीं।’

RELATED POSTS

View all

view all