Tomato Robbers : किसान को दी धमकी और लूट लिया 2 हजार किलो टमाटर से भरा ट्रक, पुलिस ने पति-पत्नी को किया गिरफ्तार, 3 अब भी फरार
July 23, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Tomato Robbers : देशभर में टमाटर की कीमतों ने लोगों की जेब ढीली कर रखी है। ऐसे में किसानों से टमाटर चोरी के मामलें सामने आ रहे हैं। हाल में 2 हजार किलों टमाटर से भरे ट्रक को बदमाशों ने किसान को धमकी देकर लूट लिया था। जिसके बाद पुलिस ने तलाश कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधूजा के रूप में की गई है।
Tomato Robbers : पूरा मामला बेंगलुरु के चिक्कजाला के पास आरएमसी यार्ड पुलिस स्टेशन के पास का है। जहां एक किसान ट्रक में टमाटर भरकर कोलार बाजर ले जा रहा था। इस बीच बदमाशों ने जैसे ही गाड़ी में टमाटर देखकर पीछा करना शुरू कर दिया।
बदमाशों ने पहले वाहन को रोका और चालक से मारपीट करने लगे। किसान को धमकी देने के बाद बदमाशों ने उसे धक्का देकर बाहर फेंक दिया और टमाटर लदे ट्रक को लेकर फरार हो गए। आरोपियों ने टमाटर को चेन्नई में जाकर बेचा।
तीन आरोपी फरार
Tomato Robbers : मिली जानकारी मुताबिक, आरोपी दंपति की पहचान भास्कर और उसकी पत्नी सिंधुजा के रूप में की गई है। इसके अलावा अभी तीन आरोपियों की तलाश जारी है, जिनका नाम रॉकी, कुमार और महेश है। पुलिस ने बताया कि जब ट्रक को हाइजैक किया गया उस दौरान टमाटर की खेप कोलार पहुंचाई जानी थी।
ये घटना 8 जुलाई को हुई थी। इतना ही नहीं बदमाशों ने किसान से पहले पैसे की मांग भी की थी और ऑनलाइन मोबाइल फोन पर पैसे ट्रांसफर भी करा लिए थे।
RELATED POSTS
View all