नई दिल्ली। Train Accident : देश की राजधानी दिल्ली से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई हैं। यहां आज सुबह आज उस वक्त हड़कंप मच गया जब पटेल नगर-दयाबस्ती सेक्शन पर एक मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए। हादसा जखीरा फ्लाईओवर के पास हुआ। रेलवे, फायर ब्रिगेड आदि की टीम मौके पर पहुंच गई है। मालगाड़ी में लोहे की शीट के रोल लोड किए गए थे। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फिलहाल यह जानकारी नहीं मिली है की हादसे में कितने लोग हताहत हुए हैं। मालगाड़ी शनिवार को सुबह 11.52 बजे जखीरा फ्लाईओवर के पास पटरी से उतर गई। ट्रेन का नाम बीएचपीएल सीडीजी लोड है।