जलपाईगुड़ी। Train Accident : पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी में बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में कंचनजंगा एक्सप्रेस ट्रेन को एक मालगाड़ी ने टक्कर मार दी है। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है और 25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मौके पर राहत एवं बचाव का कार्य जारी है।
घटना के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई है। हादसे के बाद ट्रेन की बोगियां हवा में उछल गई। दार्जलिंग पुलिस के एडिशनल एसपी अभिषेक राय ने घटना में 5 लोगों की मौत और 20-25 लोगों की घायल होने की बात कही है। वहीं घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More : Train Cancel : रेल यात्रियों की फिर बढ़ी परेशानी, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनें रद्द, चेक करें पूरी लिस्ट
राहत एवं बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ एवं एसटीआरएफ एवं डाक्टरों की टीम को रवाना कर दिया गया है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट करते हुये कहा है। मैं शाक्ड हूं।
वहीं केन्द्रीय मंत्री अश्वनी वैष्णव ने भी ट्वीट करते हुये लिखा है-एनएफआर क्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना हुई है। बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। रेलवे, एनडीआरएफ और एसडीआरएफ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।