हाथियों के हमले से दो बच्चों की मौत, पति-पत्नी और 3 बच्चों ने भागकर बचाई जान

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है। क्षेत्र में 11 हाथियों का दल आतंक मचा रहा है। अब हाथियों ने दो बच्चों को कुचलकर मार डाला। दरअसल, शनिवार रात जब पहाड़ पर झोपड़ी बनाकर रहने वाला यह परिवार सो रहा था। इस दौरान हाथियों का दल झोपड़ी में घुस गया। पति-पत्नी और 3 बच्चों ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई, लेकिन दो बच्चे नहीं निकल सके।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला सूरजपुर वनमंडल के प्रेमनगर के महेशपुर के आश्रित गांव चितखई का है। जहां जंगल में परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहा था। 11 हाथियों के दल ने झोपड़ी को भी तहस-नहस कर दिया है। जंगल के पास ही हाथी डटे हुए हैं।

बताया जा रहा है कि, बिखू पंडो अपनी पत्नी और 5 बच्चे के साथ झोपड़ी में सो रहा था। हाथियों का दल अचानक झोपड़ी के पास पहुंचकर तोड़ने लगा। पति-पत्नी और तीन बच्चे भाग गए, लेकिन बिसू पंडो (11) और काजल (5) गहरी नींद में थे। इसलिए भागने में देरी हो गई। हाथियों ने उन्हें पटककर मार डाला। दोनों की मौके पर मौत हो गई।

घटना की सूचना पर वन विभाग के डीएफओ आरआर पैकरा, फॉरेस्ट एसडीओ अनिल सिंह, प्रेमनगर रेंजर रामचंद्र प्रजापति सहित वन अमला मौके पर पहुंचा। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।


Spread the love