रायपुर। जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर से लाखों रूपये गबन करने वाले 2 अधिकारी गिरफ्तार किए गए हैं। मिली जानकारी के अनुसार बैंक की सेंट्रल डिपाजिट आफिस मौदहापारा शाखा प्रबंधक शरद चंद्र गांगने ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि शाखा के कनिष्ठ लिपिक चन्द्रशेखर डग्गर के बचत अमानत खाता एवं सहायक लेखापाल अरूण कुमार बैसवाडे (सेवानिवृत्त) के बचत अमानत खाता का परीक्षण करने पर मासिक वेतन की राशि जमा होने के बावजूद अत्यधिक लेन-देन किया कर रहे।
जांच में बैसवाडे, डग्गर एवं संजय कुमार शर्मा पूर्व सहायक लेखापाल शाखा सी.ओ.डी. ने मिली भगत कर अनाधिकृत रूप से वर्ष 2017 से 2022 के दौरान विभिन्न तिथियों में शाखा के F- D- Interest Paid ,oa D-D- Interest Paid खातों को नामे (Debit) कर एवं अन्य खातेदारों के खातो से अत्याधिक राशि का आहरण कर बैंक को लगभग 52 लाख रूपयों का गबन किया।
Read More : Crime : रायपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को किया गिरफ्तार, 26 किलो से ज्यादा का गांजा बरामद
इस पर मौदहापारा पुलिस ने धारा 420, 409, 34 भादवि. का अपराध दर्ज किया था। इसकी जांच में पुलिस ने गंगाने सहित अन्य बैंक कर्मियों से विस्तृत पूछताछ की। और अरूण कुमार बैसवाडे एवं संजय कुमार शर्मा को न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा ।
गिरफ्तार आरोपी
01. अरूण कुमार बैसवाडे 66 साल निवासी अमलीडीह बरड़िया बिहार डी.पी. होम के सामने न्यू राजेन्द्र नगर ।
02. संजय कुमार शर्मा उम्र 52 साल निवासी बढ़ई पारा झण्डा चौक के पास जोरा पारा मौदहापारा ।