केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने दाखिल किया नामांकन, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी रहे मौजूद

Spread the love

 

गांधीनगर। गुजरात की गांधीनगर लोकसभा सीट के उम्मीदवार केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल कर लिया हैं। अमित शाह ने दोपहर 12 बजकर 40 को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। उन्होंने अपना नामांकन गांधीनगर जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी को सौंपा। इस दौरान गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी उनके साथ मौजूद रहे।

Read More : Amit Shah CG Visit Postponed :गृहमंत्री अमित शाह का छत्तीसगढ़ दौरा टला, जानें क्या वजह

बता दें कि भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह ने 2019 के आम चुनाव में गांधीनगर निर्वाचन क्षेत्र से पांच लाख से अधिक मतों के अंतर से जीत हासिल की थी। गुजरात की सभी 26 लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा।

नामांकन के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “आज मैंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। यह मेरे लिए गर्व की बात है कि इस सीट का प्रतिनिधित्व लालकृष्ण आडवाणी, अटल जी (पूर्व प्रधानमंत्री और बीजेपी नेता अटल बिहारी वाजपेयी) ने किया और जिस सीट से नरेंद्र मोदी खुद मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक और सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है।”


Spread the love