Live Khabar 24x7

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह आज रात 10 बजे पहुंचेंगे रायपुर, सुरक्षा के लिए TI से लेकर IG स्तर के अधिकारी की तैनाती, ड्रोन-दूरबीन से होटल के आसपास की कड़ी निगरानी

August 23, 2024 | by Nitesh Sharma

 

रायपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Union HM Amit Shah) के छत्तीसगढ़ दौरा को लेकर प्रशासन एलर्ट मोड पर है। जहां सीएम विष्णुदेव साय दौरे की तैयारियों का जायजा ले रहे है। वहीं पुलिस प्रशासन ने केंद्रीय मंत्री शाह की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। सरकारी दौरे के चलते केंद्रीय मंत्री अमित शाह होटल में-फेयर में पांच लेयर की सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की गई है। जिसमें आईजी, एसपी, एडिशनल एसपी, डीएसपी और निरीक्षक स्तर के अधिकारी उनकी सुरक्षा निगरानी के लिए तैनात हैं।

रायपुर में आज रात 10 बजे केंद्रीय गृहमंत्री एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह लैंड करेंगे। पुलिस के करीब एक हजार जवान उनकी सुरक्षा के लिए तैनात रहेंगे। इसके साथ ही होटल के चारों ओर पुलिस डोम तैयार किया गया है। साथ ही ड्रोन और दूरबीन के माध्यम से होटल के आस-पास की कड़ी निगरानी की जा रही है।

23 अगस्त :

  • रात 10:15 बजे: दिल्ली से बीएसएफ के विमान से रवाना होकर रायपुर पहुंचेंगे.

24 अगस्त :

  • सुबह 10:00 बजे: होटल से एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे.
  • हेलीकॉप्टर से नवागांव: वल्लभाचार्य आश्रम में कार्यक्रम में शामिल होंगे.
  • पौने 12 बजे: रायपुर लौटेंगे.
  • दोपहर 12:00 बजे से 1:30 बजे तक: इंटर-स्टेट को-ऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक (छत्तीसगढ़ समेत सात राज्यों के मुख्य सचिव और डीजीपी शामिल).
  • दोपहर 2:00 से 3:00 बजे तक: छत्तीसगढ़ पुलिस के कामकाज की समीक्षा.
  • दोपहर 3:00 से 4:30 बजे तक: बैठक.
  • साढ़े 4:00 से 6:00 बजे तक: विकास कार्यों की रिपोर्ट की समीक्षा.
  • रात 8:00 से 9:30 बजे तक: डीजीपी से वन-टू-वन मुलाकात.
  • रात 6:00 से 8:00 बजे तक: रात्रि भोजन और अन्य कार्य.

25 अगस्त :

  • सुबह 11:00 से 12:30 बजे तक: राष्ट्रीय क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) ब्रांच ऑफिस का उद्घाटन.
  • दोपहर 1:00 से 2:00 बजे तक: लंच.
  • दोपहर 2:00 से 3:30 बजे तक: राज्य सरकार के कामकाज की समीक्षा.
  • शाम 3:45 बजे: स्वामी विवेकानंद विमानतल से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

 

RELATED POSTS

View all

view all