Update Gold Price : अक्षय तृतीया के पहले सोने चांदी के रेट में हुई भारी कमी

Spread the love

Update Gold Price : अक्षय तृतीया से पहले बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट आई है। अक्षय तृतीया पर अबूझ सावे रहते हैं। इससे पहले सोने की अच्छी डिमांड देखने को मिलती है। अक्षय तृतीया पर भी सोना खरीदना शुभ माना जाता है। लेकिन इस बार सर्राफा बाजारों में कोई खास डिमांड देखने को नहीं मिल रही है। नतीजतन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। सोने की घरेलू वायदा कीमत में भी अच्छी-खासी गिरावट देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार शाम 5 जून 2023 की डिलीवरी वाले सोने का भाव 1.11 फीसदी या 671 रुपये की गिरावट के साथ 59,817 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा।

Read More : Stock Market Today Live : सेंसेक्स में 800 अंकों की आयी गिरावट,IT सेक्टर ने बढ़ाया मनोबल

 

चांदी में भारी गिरावट

सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी गिरावट देखी गई है। एमसीएक्स पर चांदी के घरेलू वायदा भाव में बुधवार शाम बड़ी गिरावट देखी गई। 5 मई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी एमसीएक्स पर 1.40 फीसदी या 1052 रुपये की गिरावट के साथ 74,197 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी। वहीं, 5 जुलाई 2023 की डिलीवरी वाली चांदी 1.33 फीसदी या 1015 रुपये की गिरावट के साथ 75,520 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।

वैश्विक स्तर पर सोना

वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में बुधवार को भारी गिरावट दर्ज की गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर सोने का वायदा भाव 1.59 फीसदी या 32.20 रुपये की गिरावट के साथ 1987.50 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव 1.54 फीसदी या 30.96 डॉलर की गिरावट के साथ 1974.49 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

Read More : Todays Gold Price : सोने की कीमतों में आयी भारी गिरावट, चांदी ने खोई चमक

वैश्विक स्तर पर चांदी के भाव

सोने के साथ ही अंतरराष्ट्रीय बाजार में बुधवार को चांदी की कीमतों में भी गिरावट दिखीं। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव 1.87 फीसदी या 0.47 डॉलर की गिरावट के साथ 24.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.60 फीसदी या 0.40 डॉलर की गिरावट के साथ 24.79 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।


Spread the love