रायपुर। UPSC Exam Result 2022 : यूपीएससी सिविल सर्विसेज 2022 में छत्तीसगढ़ के युवाओं ने भी कमाल कर दिखाया है। छत्तीसगढ़ के तीन स्टूडेंट्स ने परचम लहराया है। देश भर में टॉपर्स की लिस्ट जारी की गई है। टॉप 4 में लड़कियों ने कब्ज़ा जमाया है। जिनमें इशिता किशोर, गरिमा लोहिया, उमा हरति एन, स्मृति मिश्रा ने टॉप किया है।
छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से अभिषेक चतुर्वेदी, कवर्धा के आकाश श्रीश्रीमाल और दिव्या पंत हैं। आकाश 2020 में सलेक्ट हो चुके हैं। उस समय वे आईपीएस के लिए सलेक्ट हुए थे और उन्हें छत्तीसगढ़ कैडर ही मिला है। वहीं, दिव्या पंत एनआईटी की केमिकल इंजीनियरिंग की स्टूडेंट हैं। आकाश को इस बार 267 और दिव्या को 272 रैंक मिला है. ऐसी स्थिति में दोनों का चयन इंडियन पुलिस सर्विस के लिए ही हुआ है। अभिषेक ने 179 रैंक हांसिल की है।