Video : मुखिया पति ने बार बालाओ संग भोजपुरी गानों पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो हुआ वायरल

Spread the love

 

जमुई। Video : जमुई की अगहारा बरुअट्टा पंचायत के वार्ड नंबर 5 में मुखिया चंपा देवी के पति कारू पासवान ने एक शादी समारोह में जमकर बार बालाओं के साथ ठुमके लगाए। इस पूरी घटना का वीडियो वायरल हुआ है। गुरुवार की रात अगहरा, बरुअट्टा के वार्ड नम्बर 5 में एक लड़की की शादी थी।

Read More : CG Video : खुर्सी की लड़ाई, प्रेसवार्ता से पहले आपस में भिड़े कांग्रेसी, देखें वीडियो

बारात शेखपुरा के सरारी गांव से आई थी। शादी में शरातियों की ओर से आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कराया गया था। इसमें झारखंड के देवघर से बार बालाओं को बुलाया गया था। इस शादी समारोह में मुखिया पति कारू पासवान को भी निमंत्रण दिया गया था। बार बालाओं ने जैसे ही स्टेज पर “ए मुखिया जी मन होकी तो बोली” गाने पर डांस किया तभी मुखिया कारू पासवान खुद को नहीं रोक सके। भोजपुरी गाने पर बार बालाओं के साथ जमकर ठुमके लगाने लगे।

Read More : Video : न्यायधानी ने वकील की दबंगई, डॉक्टर की पिटाई करते वीडियो हुआ वायरल…

इस मामले में जब मुखिया पति कारू पासवान से बात करना चाहा तो उन्होंने फोन नहीं उठाया। पूर्व मुखिया प्रतिनिधि राकेश पासवान ने बताया कि बरूअट्टा गांव वार्ड नंबर-5 में एक लड़की की शादी थी। शादी समारोह में शराती पक्ष की ओर से बारात के स्वागत के लिए आर्केस्ट्रा का प्रोग्राम कराया गया था।

Read More : Video : 40 मंजिला इमारत से टूटी सर्विस लिफ्ट, 7 लोगों की दर्दनाक मौत, कई घायल…

बार-बालाओं के साथ कारू पासवान अश्लील गाने पर जमकर ठुमके लगा रहे थे। इस तरह की हरकत मुखिया पति द्वारा करने से समाज में गलत संदेश जाएगा और इसका समाज पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। इस तरह की वीडियो से वायरल होने से समाज के लोग लज्जित महसूस कर रहे हैं।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *