Warning : सोशल मीडिया पर फेक न्यूज फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई, IG ने सभी SP को दिया निर्देश

Spread the love

रायपुर। Warning : सोशल मीडिया पर लगातार लोगों के द्वारा फेक न्यूज फैलाए जानें के मामलें सामने आते रहते है। जिसे लेकर अब छत्तीसगढ़ पुलिस सख्त हो गई है। चुनाव में समय कम है, ऐसे समय में सोशल मीडिया में हेट स्पीच, अफवाह, फेक न्यूज की बाढ़ सी आ जाती है। जिसे लेकर रायपुर के रेंज आईजी ने सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र जारी कर सोशल मीडिया पर नजर रखने के निर्देश दिये हैं।

रायपुर आईजी अजय यादव ने सभी SP को निर्देश जारी किया है। जिसमें कहा गया है कि सोशल मीडिया में प्रचारित अफवाहों या आपत्तिजनक पोस्ट से कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न होती है। शांति व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर मॉनिटरिंग भी जरूरी है। सभी जिलों में इसे लेकर सोशल मीडिया सेल का गठन किया गया है, जिसे और सशक्त बनाने के आईजी ने निर्देश दिये हैं।

आईजी ने कहा है कि वैसे पोस्ट जिससे समाज में तनाव पैदा हो सकता है, आपत्तिजनक पोस्ट हो, समाज का माहौल खराब कर सकते हैं। ऐसे पोस्ट पर नजर रखें। ऐसे पोस्ट, अफवाह को प्रचारित होने वाले सामिग्री को रोकने के साथ-साथ इससे प्रचारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई भी की जाये।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *