नई दिल्ली। देशभर में यूजीसी नीट परीक्षा में गड़बड़ी के बाद नेट परीक्षा को रद्द कर दिया गया है। इस पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का बड़ा बयान सामने आया है। शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि इसकी जांच के लिए हाई लेवल कमिटी बनाई जा रही है. उन्होंने दावा किया कि मामले में कमिटी की रिपोर्ट जल्द जारी की जाएगी. शिक्षा मंत्री ने कहा कि NEET की परीक्षा फिलहाल रद्द नहीं होगी. उन्होंने बिहार में पेपर लीक के आरोपों पर कहा कि वे राज्य सरकार के संपर्क में हैं. बताया कि पटना पुलिस ने कुछ जानकारी जुटाई है और जल्द ही वे रिपोर्ट भेजेंगे.
इस पूरे विवाद को लेकर प्रधान ने कहा कि वे सभी को आश्वस्त करना चाहते हैं कि सरकार छात्रों के हितों को सुरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है. 20 जून को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, NTA की पारदर्शिता पर उठ रहे सवाल पर प्रधान ने कहा कि NEET मुद्दे का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए, इक्का-दुक्का घटनाओं से उन लाखों छात्रों पर असर नहीं पड़ना चाहिए जो सही तरीके से परीक्षा में पास हुए हैं.
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “बहुत सारे लोगों की नाराजगी मेरे पास आती है. उनकी नाराजगी वाजिब है. मैं इस मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेता हूं. लॉ के हिसाब से जो भी रास्ते होंगे उसे करना सरकार का दायित्व होगा.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “मेरे पास इस जिम्मेदारी से हटने का कोई कारण है. देश के भविष्ट को सुरक्षित करना पड़ेगा. पारदर्शिता को मेंटेन करना पड़ेगा. बिहार पुलिस कुछ जांच कर रही है. पूरी प्रकिया के बाद जो भी जिम्मेदार होगा उस पर कार्रवाई होगी.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “पटना पुलिस का काम सराहनीय है. कुछ जानकारी आना अभी बचा है. लाखों मेधावी गरीब विद्यार्थियों की बात है. हम ऐसा कुछ न करें कि हमारे देश के बच्चों का भविष्ट कटघरे में आ जाए.”
केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने कहा, “आईसोलेटेड घटना के लिए उनके करियर को होस्टेज में न रखा जाए. किसी भी गुनहगार को हम नहीं छोड़ेंगे. कड़ी से कड़ी कार्रवाई होगी. सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है.”