Live Khabar 24x7

World’s 1st CNG Bike : दुनिया की पहली CNG से चलने वाली बाइक, माइलेज जानकर उड़ जायेंगे होश, जानें कीमत और फीचर्स

July 7, 2024 | by Nitesh Sharma

World’s 1st CNG Bike

 

नई दिल्ली। World’s 1st CNG Bike : भारतीय ऑटोमोबाइल कंपनी बजाज ने एक नई क्रांति की नीव रख दी है। दरअसल ने बजाज ने अपनी नई बाइक फ्रीडम 125 को लॉन्च कर दिया है। ये बाइक पेट्रोल और CNG दोनों ही फ्यूल पर चलती है। जिसके बाद यह पहली बाइक है जो CNG से चलती है।

कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि ग्राहक एक बटन दबाकर दोनों ईंधनों के बीच स्विच कर सकते है। बाजार में CNG बाइक पेश कर कंपनी ने एक तीर से दो निशाने लगाने का प्रयास किया है। पहला इससे ईंधन की लागत में उल्लेखनीय कमी आ सकती है और इसके साथ ही साथ कार्बन उत्सर्जन में भी कमी आएगी। भारत में किसी भी दोपहिया वाहन मालिक की यहीं दो महत्वपूर्ण चिंताएं होती है। यह खास बाइक इन दोनों चिंताओं का समाधान कर सकती है।

फ्रीडम 125 में तीन वैरिएंट लॉन्च किए गए हैं। जिसमें NG04 Disc LED, NG04 Drum LED और NG04 Drum शामिल है। एलईडी वेरिएंट पांच कलर ऑप्शन में उपलब्ध है और गैर-एलईडी ड्रम वेरिएंट दो रंगों में उपलब्ध है।

यहां पर एक्स-शोरूम कीमत दी गई है-

NG04 Disc LED: Rs 1,10,000
NG04 Drum LED: Rs 1,05,000
NG04 Drum: Rs 95,000

BAJAJ FREEDOM 125 कितना देती है ?

कंपनी ने बाइक में 125 सीसी का इंजन पैक किया है। जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क बनाता करता है। चूंकि यह मुख्य रूप से CNG से चलने वाली बाइक है, इसलिए कंपनी ने इसमें केवल 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक दिया है। जो एक तरह से रिजर्व फ्यूल के रूप में काम करेगा। इसी के साथ कंपनी ने इसमें 2 किग्रा की धारिता का CNG टैंक दिया है। CNG टैंक का वजन 16 किग्रा है।

कंपनी क्लेम कर रही है कि ये बाइक फुल टैंक (Petrol+CNG) में 330 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगा। ये बाइक 1 किग्रा सीएनजी में 102 किमी और एक लीटर पेट्रोल में 67 किमी का माइलेज देती है।

क्या है कीमत

बजाज ऑटो ने Bajaj Freedom 125 के लिए बुकिंग भी शुरू कर दी है। बाइक के बेस ‘ड्रम’ वेरिएंट की कीमत 95,000 रुपये से शुरू होती है। ग्राहक कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट और अधिकृत शोरूम के माध्यम से इस बाइक को बुक कर सकते हैं। बजाज फ्रीडम एलईडी हेडलैंप, डिजिटल स्पीडोमीटर और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से लैस है।

 

RELATED POSTS

View all

view all