WTC 2023 Points Table : भारतीय टीम के पास सुनहरा मौका, सीधे नंबर 2 पर कर सकती है एंट्री, लेकिन इस टीम को देना होगा मात

Spread the love

नई दिल्ली। WTC 2023 Points Table : भारत और वेस्टइंडीज के बिच दो टेस्ट मैचो की सीरीज का एक मैच हो गया है। जिसमे भारतीय टीम ने विरोधी टीम को 150 रन पर ऑलआउट करके बढ़त बना ली है। हालांकि पहली पारी से अंदाजा लगाया जा रहा है कि मैच 5 दिन से पहले सी खत्म हो जाएगा।

अबतक भारत इस वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल तक दो बार पहुंची है। लेकिन किताब जितने का सपना पूरा ना हो सका है। इस बीच अगर भारतीय टीम पहला मैच जीत लेती है तो विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप की प्‍वाइंट्स टेबल में सीधे नंबर दो पर पहुंच जाएगी।

पहले और दूसरे नंबर पर इन दो टीम का कब्जा

विश्‍व टेस्‍ट चैंपियनशिप (WTC) के अबतक तीन मुकाबले हो चुके हैं और दो टीमें इसमें अंक भी हासिल कर चुकी हैं। इसके लिए दोनों ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की एशेज सीरीज चल रही है। इसके पहले तीन मुकाबले हो चुके हैं, जिसमें से दो में ऑस्‍ट्रेलिया और एक में इंग्‍लैंड की टीम विजयी रही है। यानी इन दोनों टीमों का खाता भी खुल चुका है।

दो मैच जीतकर ऑस्ट्रेलिया नंबर वन और एक मैच जीतकर इंग्लैंड नंबर 2 पर पहुंच गई है। ऐसे में भारत के पास सीधे दूसरे नंबर पर पहुंचने का शानदार मौक़ा है। इंग्‍लैंड ने भले एक मैच जीता हो, लेकिन उसके उसकी जीत के लिए पूरे अंक नहीं मिले है।

Read More : WTC Final 2023 : कंगारुओं ने छीना भारत से WTC जितने का सपना, 209 रन से दी मात, बनी टेस्ट की विश्व विजेता

 

नियमों मुताबिक मैच जीतने पर मिलते हैं पूरे 12 अंक

किसी भी टीम को ICC के नियम अनुसार एक मैच जितने पर 12 अंक मिलते है। ऐसे में एक मैच जीतने पर इंग्‍लैंड को इतने अंक मिलने चाहिए, लेकिन उसके पास केवल 10 ही अंक हैं। ऐसा इसलिए किया गया है, क्‍योंकि सीरीज के पहले ही मुकाबले में ऑस्‍ट्रेलिया और इंग्‍लैंड को स्‍लो ओवर रेट के कारण दो दो अंक काट लिए गए थे।

इसलिए जब ऑस्‍ट्रेलिया ने पहला मैच जीता तो उसे 10 अंक मिले और दूसरा मैच जीतने पर 12 अंक मिले, ऐसे में 22 अंक लेकर ये टीम नंबर एक की कुर्सी पर कब्‍जा जमाए हुए है। वहीं इंग्‍लैंड को जीत के लिए 12 अंक मिले, लेकिन दो अंक पहले ही कट गए थे, इसलिए कुल अंक 10 ही रह गए थे।

टीम इंडिया को देना होगा इंग्लैंड को मात

अगर टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज से मुकाबला जीत लेती है और ICC की ओर से कोई फाइन नहीं वसूला जाता है तो उसे जीत के बाद पूरे 12 अंक दिए जाएंगे और इंग्‍लैंड को पीछे करते हुए भारतीय टीम सीधे नंबर दो की कुर्सी पर काबिज हो जाएगी। मैच के वर्तमान स्थिति को देखें तो भारतीय टीम को इस मैच को जीतने में ज्‍यादा दिक्‍कत नहीं होनी चाहिए, लेकिन ध्‍यान इस बात का भी रखना होगा कि कहीं स्‍लो ओवर रेट के कारण जुर्माना न डाल दिया जाए।

बाकी तो रास्‍ता करीब करीब साफ ही रहेगा। इस बीच एशेज का चौथा मुकाबल 19 जुलाई से खेला जाएगा। इसमें अगर इंग्‍लैंड जीत जाता है तो वो फिर से नंबर दो पर पहुंच जाएगा, लेकिन अगर ऑस्‍ट्रेलिया टीम जीत दर्ज करती है तो भारतीय टीम दूसरे नंबर से नहीं हटेगी।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *