IT Raid In Raipur: राजधानी रायपुर में आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई, निर्माण कंपनी और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी
January 17, 2025 | by Nitesh Sharma

रायपुर: प्रदेश की राजधानी रायपुर में शुक्रवार को आयकर विभाग की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। शुक्रवार सुबह से निर्माण कंपनियों और रेलवे ठेकेदारों के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक, आयकर विभाग ने कई प्रमुख कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है।
आयकर विभाग ने रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के घर और ऑफिस पर छापेमारी की है। साथ ही, उनके भाई संजय अग्रवाल के अवंतिविहार स्थित घर और ऑफिस पर भी कार्रवाई जारी है। इसके अलावा, RSA इंफ्रा कंपनी के मालिक के घर और ऑफिस पर भी आयकर विभाग की टीम दस्तावेज खंगाल रही है। आयकर विभाग की यह छापेमारी टैक्स चोरी और वित्तीय अनियमितताओं की जांच के लिए की जा रही है। टीम घरों और ऑफिसों में दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है, जिससे अवैध संपत्ति और काले धन का पता लगाया जा सके।
IT Raid In Raipur : फिलहाल, इस कार्रवाई में किसी की गिरफ्तारी की जानकारी सामने नहीं आई है। जांच जारी है और अधिक जानकारी आगे आने की संभावना है। इस बड़े कदम से निर्माण और ठेकेदारी से जुड़े व्यापारियों में हलचल मच गई है। रायपुर के कारोबारी जगत में इस छापेमारी को लेकर चर्चा तेज हो गई है। विशेषज्ञों का मानना है कि आयकर विभाग की छापेमारी आमतौर पर विशेष सूचना या शिकायत के आधार पर की जाती है। यह कदम टैक्स सिस्टम को सख्ती से लागू करने और अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए उठाया जाता है।
आयकर विभाग की इस कार्रवाई के परिणामों का इंतजार है। फिलहाल, रायपुर के व्यापारिक माहौल में इस छापेमारी की चर्चा जोरों पर है।
RELATED POSTS
View all