रायपुर। राजधानी रायपुर के गुढ़ियारी क्षेत्र में बिजली कंपनी सीएसपीडीसीएल के मुख्य कार्यालय में आग लगने से चार हजार ट्रांसफार्मर, मीटर, कंडक्टर, तार और ऑयल जलकर राख हो गए। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर रात 11 बजे काबू पाने में सफल रहे। एसएसपी, कलेक्टर, फायर ब्रिगेड और जिला प्रशासन के अधिकारी देर रात तक मौके पर मौजूद रहे। वहीं देर रात CM विष्णुदेव साय भी मौके पर पहुंचे।
Read More : रायपुर में बिजली विभाग के सब डिवीजन दफ्तर में लगी भयानक आग, एक के बाद एक ब्लास्ट हो रहे ट्रांसफॉर्मर, मौके पर दमकल की 6 गाड़ियां मौजूद
बताया जा रहा हैं कि इस घटना से बिजली कंपनी को 400 करोड़ रुपये से अधिक का नुकसान हुआ है। बता दे कि इस आगजनी की घटना से 3.5 एकड़ से ज्यादा क्षेत्रफल वाले इस गोदाम का लगभग पूरा हिस्सा आग की चपेट में आ गया। आग लगने से वहां रखे ट्रांसफार्मर आतिशबाजी की तरह जलने लगे। जैसे-जैसे आग बढ़ती गई, आसमान में हर तरफ धुएं का गुबार दिखाई देने लगा। पुलिस ने सड़क को अवरुद्ध कर दिया और 3 किलोमीटर के दायरे में इलाके को खाली करा लिया। इसके अलावा आसपास के घरों को भी खाली करा लिया गया था।
40 परिवारों को दिया गया मुआवजा
आग से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी प्रयास किये जा रहे हैं। आग लगने के बाद मौके पर मौजूद रायपुर कलेक्टर ने स्थानीय लोगों को मुआवजा देने की घोषणा की। जिला अधिकारियों ने कहा कि गोडाउन के आसपास के इलाकों में जिन लोगों को आर्थिक नुकसान हुआ है, उन्हें मुआवजा दिया जाएगा। जिला प्रबंधन टीम ने ऐसे 40 परिवारों की पहचान की। शनिवार को 40 परिवारों को 3 लाख 60 हजार रुपए की सहायता राशि वितरित की गई।