महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद में स्कूल से बच्चे का अपहरण किया गया है। घटना की सूचना पर छात्र के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में बच्चे की अपहरण की सूचना से हड़कंप मच गया है। पूरा मामला बागबाहरा थाना क्षेत्र का है।
बताया जा रहा है कि यहां प्रध्मिक शाला बिहाझर से दूसरी कक्षा के छात्र का अपहरण हो गया। छात्र का नाम पुष्पेंद्र ठाकुर (7 वर्षीय) है। घटना शनिवार सुबह 10:30 बजे की है। छात्र के दादा सोनू ठाकुर ने मीडिया को बताया कि स्कूल के लोगों ने जानकारी दी कि बच्चा स्कूल में पढ़ रहा था। एक महिला आई और बच्चे को लेकर चली गई।
उनके बताए अनुसार बागबाहरा थाने में मामला दर्ज करा दिया हूं। वहीं स्कूल के प्रधानपाठक प्रदीप वर्मा का कहना है कि बच्चे की मां मिलने के लिए आई थी। इसके पहले भी एक-दो बार आ चुकी थी। हम लोग समझे की सामान्य मुलाकात करेगी, लेकिन बच्चे की मां बिना बताए बच्चे को लेकर चली गई. इसके बाद इसकी सूचना बच्चे के परिजनो को दे दी। मुझे बाद में पता चला कि बच्चे की मां अपने मायके में रहती है।