Raipur : एयरपोर्ट पर आपस में भिड़े ट्रेवल कंपनियों के कर्मचारी, वायरल हुआ गाली-गलौच और धमकाने का वीडियो

Spread the love

Raipur : छत्तीसगढ़ के रायपुर स्थित स्वामी विवेकानंद अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फिर जमकर बवाल कटा है। दो ट्रेवल कर्मचारियों के बीच गाली-गलौच और गुंडागर्दी करने का मामला सामने आया है। दो अलग-अलग ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारी सवारी के लिए आपस में भीड़ गए।

इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल (Video Viral) हो रहा है। ट्रैवल कंपनियों कर्मचारियों की इन हरकतों की वजह से रायपुर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Read More : Raipur : शातिर चोर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, जयराम कॉम्पलेक्स के ज्वेलरी शॉप में की थी चोरी, एक आरोपी अभी भी फरार…

दरअसल बीते कुछ दिनों से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को अपनी टैक्सी में बैठाने की होड़ में विवाद की स्थति पैदा होने लगी है। आज सुबह हुई घटना के वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टैक्सी कंपनियों के ड्राइवर और कर्मचारी एक दूसरे पर उनके कस्टमर को छीनने का आरोप लगाकर विवाद कर रहे है।

Read More : Raipur : IAS के बंगले में लगी आग, चार्जिंग के दौरान ईवी कार में हुआ ब्लास्ट, कई वाहनें भी जलकर खाक

रायपुर एयरपोर्ट पर पर ट्रैवल कंपनियों के कर्मचारियों की गुंडागर्दी का यह पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी एयरपोर्ट के बाहर ट्रैवेल्स में काम करने वाली लड़कियों की गुंडागर्दी का मामला सामने आया है। उस वक्त लड़कियों ने एक टैक्सी ड्राइवर की जमकर पिटाई की थी। जिसके बाद यह मामला थाने तक पहुंचा था।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *