अंबिकापुर . PM Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. दो दिवसीय चुनावी दौरे पहुंचे पर प्रधानमंत्री मोदी ने भाजपा सरकार के विकास कार्यों को गिनाते हुए आवास योजना व हेल्थ योजना का जिक्र किया है. लोगों को आस्वस्त करते हुए बुजुर्गों को कहा है-आप लोगों का इलाज आपका बीटा मोदी करेगा।
हमने 24 हजार करोड़ रुपये का जनमन योजना शुरू किया है. जिसके तहत दूरस्थ क्षेत्रों में विकास किया जाएगा। हमने अंबिकापुर को ट्रेन की सुविधा दिया है. और ये सब ट्रेलर है. हम अंबिकापुर आगे लेकर जाने वाले हैं. इसलिये सभी बूथ पर कमल खिलाना है. और देश का उज्जवल भविष्य चुनना है.
Read More : PM Modi के बस्तर प्रवास पर राधिका खेड़ा ने कसा तंज, बोली – “मोदी जी रामजी के नाम पर झूठ बोलना बंद करें”
PM Modi : गर्मी शर्दी और शादी ब्याह सभी काम के बावजूद अपने बेटे मोदी और लोकतंत्र के लिये निकालिये। रिकॉर्ड तोड़ मतदान हो. पहले मतदान फिर जलपान हो. मेरे लिए आपका एक-एक वोट, वोट नहीं, ईश्वर का आशीर्वाद है.इसलिये मतदान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें.
उन्होंने कहा है जब तक आप जीवित रहेंगे, तब तक कांग्रेस आपको ज्यादा टैक्स से मारेगी और जब जीवित नहीं रहेंगे, तब आप पर Inheritance Tax का बोझ लाद देगी। पूरी कांग्रेस पार्टी को अपनी पैतृक संपत्ति मानकर जिन लोगों ने अपने बच्चों को दे दी, अब वो नहीं चाहते कि भारतीय अपनी संपत्ति अपने बच्चों को दें।
Read More : PM Modi ने सिर फोड़ने वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं
PM Modi : शाही परिवार के शहजादे के सलाहकार ने कुछ समय पहले कहा था कि मिडिल क्लास पर और ज्यादा टैक्स लगाना चाहिए। अब ये लोग इससे भी एक कदम और आगे बढ़ गए हैं। अब कांग्रेस का कहना है कि वो Inheritance Tax लगाएगी, माता-पिता से मिलने वाली विरासत पर भी टैक्स लगाएगी।
आप जो अपनी मेहनत से संपत्ति जुटाते हैं, वो आपके बच्चों को नहीं मिलेगी। कांग्रेस का पंजा वो भी आपसे लूट लेगा। कांग्रेस का मंत्र है- कांग्रेस की लूट जिंदगी के साथ भी और जिंदगी के बाद भी।
pm modi ने एक बार फिर कांग्रेस पर हमलावर होते हुए कहा है. ‘कांग्रेस हर परिवार की संपत्ति का एक्स-रे करेगी। माताओं-बहनों व पैतृक सम्पत्ति की जाँच करेगी। और इसे आपसे छीनकर अपनी जेब भरेगी। कांग्रेस की नजर माताओं-बहनों की छोटी छोटी बचत (स्त्री धन)पर है.