PM Modi ने सिर फोड़ने वाले बयान को लेकर कांग्रेस पर साधा निशाना, बोले- मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

बस्तर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ दौरे पर ​​​​​​जगदलपुर पहुंचे। यहां के आमाबाल गांव में उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कांग्रेस के मूड फोड़ने वाले बयान पर कहा कि, यहां के कांग्रेसी मोदी का सिर फोड़ने की धमकी दे रहे हैं। लेकिन मोदी इन धमकियों से डरने वाला नहीं है।

पीएम मोदी ने कहा कि 500 साल के बाद राम मंदिर के निर्माण का सपना पूरा हुआ है। छत्तीसगढ़ के लोगों को खुश होना स्वभाविक है, क्योंकि यह भगवान राम के नानी का घर है। कांग्रेस और इंडी अलाएंस राम मंदिर का निर्माण होने से नाराज हैं। कांग्रेस के राज परिवार ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समाराेह में शामिल होने का न्यौता ठुकरा दिया।जिस कांग्रेस नेता ने इस फैसले काे गलत ठहराया उसे पार्टी से निकाल दिया गया। यह दिखाता है कि कांग्रेस तुष्टिकरण के लिए कोई भी हद पार कर सकती है।

Read More : PM Modi CG Visit : बस्तर पहुंचे PM मोदी, अमाबाल में विशाल जनसभा को किया संबोधित, बोले- जब तक गरीबी दूर नहीं कर दूंगा चैन से नहीं बैठूंगा, देखें Video

पीएम मोदी ने कहा कि मैं कहता हूं भ्रष्टाचारियों को जेल जाना पड़ेगा ये मेरी गारंटी है। राम नवमी दूर नहीं है इस बार रामलला टेंट में नहीं मंदिर में दर्शन देंगे। इसकी सबसे ज्यादा खुशी राम के ननिहाल छत्तीसगढ़ को है। लेकिन कांग्रेस को ये रास नही आया जो नेता वहां पहुंचे उन्हें पार्टी से निकाल दिया। कांग्रेस के घोषणा पत्र में मुस्लिम लीग की छाप है। यहां गरीब परिवारों को पक्का घर दिया। जिन लोगों को योजना का लाभ नहीं मिला है उनको गारंटी दे देना की पांच साल में उन्हें भी लाभ मिलेगा। घर दे रहे हैं उसका मालिकाना हक भी महिलाओं के दे रहे हैं। हमने तीन करोड़ दीदियों को लखपति बनाने का टारगेट रखा है।

पीएम मोदी ने कहा कि भाजपा ने ही छत्तीसगढ़ को पहला आदिवासी मुख्यमंत्री दिया। बजट पांच गुना बढ़ाया है। आपका सपना ही मोदी का सपना है। इसे पूरा करने के लिए हर पल देश के नाम हर पल आपके नाम। 24 घंटे आपके लिए काम। पहली बार 24 हजार करोड़ की योजना बनाई है। इससे हर आदिवासी परिवार का जीवन बेहतर बनाने का प्रयास किया जा रहा है। मेरा लक्ष्य देश को विकसित बनाना है।


Spread the love