बड़ी खबर : सेना के जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, 2 आतंकी ढेर, इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

जम्मू कश्मीर। जम्मू -कश्मीर के उधमपुर कठुआ के घने जंगलों में आतंकियों के साथ भारतीय सेना की मुठभेड़ हो गई। जिसमें सेना के जवानों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। मुठभेड़ की शुरुआत के बाद से सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी थी। अभी ऑपरेशन जारी है।

Read More : Raipur Crime : रायपुर में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी आरक्षक ने कार में वारदात को दिया अंजाम

भारतीय सेना से मिल रही जानकारी के अनुसार गुप्त सूत्रों के आधार पर सेना जंगल में सर्च आपरेशन कर रही थी इसी दौरान आतंकियों ने खुद को घिरता देख गोलीबारी शुरू कर दी। उधमपुर और कठुआ जिलों के इन संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों ने गहन तलाशी अभियान शुरू किया है। इलाके में अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है और नागरिकों से किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की गई है। सुरक्षा बलों ने मारे गए आतंकियों के पास से एक एम 4 राइफल, एके राइफल और पिस्टल समेत विभिन्न हथियार बरामद किए हैं।


Spread the love