Live Khabar 24x7

बेची जा रही थी बिश्नोई-दाऊद के नाम वाली टी-शर्ट, Flipkart और अली एक्सप्रेस के खिलाफ FIR दर्ज

November 7, 2024 | by Nitesh Sharma

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

 

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर हर ट्रेंड होने वाली टॉपिक का प्रभाव हर तरफ देखने को मिल रहा है। सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद एक्टर सलमान खान को जान से मारने की धमकी और घर के बाहर फायरिंग मामले के बाद लॉरेंस बिश्नोई का नाम सुर्ख़ियों में है। सोशल मीडिया पर कई मिम्स बन रहे है। अब ये ट्रेंड कपड़ो पर भी देखने को मिला। दरअसल, फ्लिपकार्ट और अली एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म पर कई टाइपोग्राफी टीशर्ट में बिश्नोई और दाऊद के नाम लिखे मिले। अब इसे लेकर महराष्ट्र सायबर विभाग ने इन प्लेटफॉर्म्स के खिलाफ एक्शन लेते हुए FIR दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि हाल ही में ई-कॉमर्स प्लेटफार्मों पर दाऊद इब्राहिम और लॉरेंस बिश्नोई की प्रिंट वाली टी-शर्ट बेचने का मामला सामने आया है।

जानकारी अनुसार, फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर, मीशो और एट्सी जैसे कई ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और दाऊद इब्राहिम की तस्वीरों वाली टी-शर्ट बेच रहे थे। महाराष्ट्र क्राइम विभाग ने इस मामले में मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि इस तरह के उत्पाद समाजिक शांति को प्रभावित कर सकते हैं।

ऐसे उत्पाद जो आपराधिक गति विधियों में शामिल लोगों के जीवनशैली का महिमामंडन करते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस तरह से युवाओं पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। वहीं उन्होंने कहा कि इस तरह की सामग्री समाज के मूल्यों को नुकसान पहुंचाती है और आपराधिक प्रवृत्तियों को बढ़ावा देती है, जिससे युवाओं पर इसका गलत प्रभाव पड़ सकता है।

बता दें कि महाराष्ट्र साइबर विभाग ने फ्लिपकार्ट, अलीएक्सप्रेस, टीशॉपर और एट्सी जैसे कई ई-कॉमर्स विक्रेताओं और प्लेटफार्मों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। इनके खिलाफ बीएनएस, 2023 की धारा 192, 196, 353, 3 और आईटी अधिनियम, 2000 की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है।

RELATED POSTS

View all

view all