एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर नर्स से लाखों की ठगी , पुलिस ने महिला ठग को किया गिरफ्तार
April 11, 2024 | by Nitesh Sharma
रायपुर। एम्स में नौकरी दिलाने के नाम पर नर्स से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला ठग ने नौकरी खिलाने के नाम पर नर्स से डेढ़ लाख रुपए हड़प लिए। महिला ठग का नाम शोभना दास बताया जा रहा है। रायगढ़ के पंजरी प्लांट निवासी मीना पटेल ने चक्रधर नगर में अपने साथ हुई ठगी की शिकायत दर्ज कराई थी l
मीना पटेल ने नर्सिंग का कोर्स किया है और शासकीय नौकरी की तलाश में थी। इसी दौरान उसकी मुलाक़ात रायपुर के न्यू राजेंद्र नगर में रहने वाली शोभना दास से हुई l शोभना ने उसे एम्स अस्पताल में कार्यरत होना बताया और एम्स में उसकी नौकरी लगवाने व इसके लिए डेढ़ लाख रुपय लगने की बात कही l
मीना पटेल उसके झाँसे में आ गयी और प्रथम किश्त के रूप में 25हज़ार रुपय शोभना के अकाउंट में भेज दिया l इसके बाद शोभना के गलत होने का संदेह होने पर उसने एम्स हॉस्पिटल में जाकर पतासाजी की तो वहां शोभना दास नाम से कोई भी कार्यरत नहीं मिला l इस पर उसने रायगढ़ आकर चक्रधर नगर थाने में शिकायत दर्ज कराई l
पुलिस ने मीना पटेल की शिकायत पर रायपुर से शोभना दास को गिरफ्तार कर लाया हैl वहीं जांच में यह बात भी सामने आई है कि पूर्व में भी शोभना दास के खिलाफ रायपुर के खमतराई थाने में भी धोखाधड़ी का जुर्म दर्ज है l वहीं रायगढ़ कि अन्य महिलाओ से भी आरोपीया ने नर्स क़ी नौकरी लगाने के नाम पर चार लाख से अधिक क़ी ठगी क़ी है l पुलिस ने शोभना दास के खाते को सीज कर आगे क़ी कार्रवाई शुरू कर दी है l महिला ने और कितने लोगों से ठगी की है, पुलिस इसका भी पता लगा रही है।
RELATED POSTS
View all