Accident : यात्रियों से भरी गाड़ी खाई में गिरी, 8 लोगों की दर्दनाक मौत, मची अफरा-तफरी…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नैनीताल। Accident : उत्तराखंड के नैनीताल में बड़ा सड़क हादसा हुआ हैं। बताया जा रहा है कि यहां के बेतालघाट क्षेत्र के मल्लागांव से नेपाली मूल के मजदूरों को टनकपुर ले जा रही बोलेरो जीप गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चालक सहित आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए। पुलिस ने रात करीब 12बजे तक रेस्क्यू कर सभी आठ शव बरामद कर लिए हैं।

जानकारी के अनुसार, बेतालघाट ब्लाक मुख्यालय से करीब 15 किलोमीटर दूर स्थित ऊंचाकोट से सोमवार रात करीब साढ़े दस बजे नेपाल के करीब दस मजदूर एक बोलेरो जीप बुक कराकर टनकपुर के लिए रवाना हुए थे। मल्लागांव के पास पहुंचने पर चालक अचानक वाहन से नियंत्रण खो बैठा और वाहन करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया।

Read More : CG Accident : कंटेनर ने ट्रक को मारी टक्कर, वाहनों में लगी आग, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान

सूचना मिलते ही एंबुलेंस और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। बेतालघाट एसओ अनीस अहमद ने बताया कि स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ। रात करीब 12 बजे तक बोलेरो चालक बेतालघाट निवासी 38 वर्षीय राजेंद्र कुमार समेत आठ शव खाई से निकाल लिए गए। नेपाली मूल के ये मजदूर टनकपुर के लिए निकले थे। ये सभी बेतालघाट में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे निर्माण कार्य में मजदूरी करते थे। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करा दिया। साथ ही इस हादसे की जांच में जुट गई है।


Spread the love