यात्रीगण ध्यान दें! 11 जुलाई से ये 32 ट्रेनें रहेंगी रद्द, सफर से पहले देखें पूरी लिस्ट

Spread the love

 

बिलासपुर/रायपुर। रेल यात्रियों को फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा। दरअसल, रेलवे ने बड़ी संख्या में ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। बताया जा रहा है कि SECR ने अकलतरा-नैला सेक्शन में साइडिंग कनेक्टिविटी व ऑटो सिग्नलिंग का काम 12 से 16 जुलाई तक किया जाएगा। जिसके चलते 11 से 17 जुलाई तक ट्रेनें कैंसिल कर दिया है।

फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के नाम पर रेलवे ने एक बार फिर 32 ट्रेनों को रद्द कर दिया है। इसमें से 8 एक्सप्रेस और 13 पैसेंजर ट्रेनें शुरुआत से ही रद्द रहेंगी। जबकि 11 ट्रेनों को गंतव्य/प्रस्थान के बीच में रद्द किया गया है।

रद्द होने वाली एक्सप्रेस ट्रेनें

11 से 15 जुलाई तक 18113 टाटानगर- बिलासपुर एक्सप्रेस
12 से 16 जुलाई तक 18114 बिलासपुर- टाटानगर एक्सप्रेस
11,12,14,15 व 16 जुलाई को 12070 गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस
12,13,15,16 व 17 जुलाई को 12069 रायगढ़-गोंदिया जनशताब्दी एक्सप्रेस
13 जुलाई को 18249 रायपुर- कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
14 जुलाई को 18250 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस
14 जुलाई को 18251 रायपुर-कोरबा, हसदेव एक्सप्रेस
15 जुलाई को 18252 कोरबा- रायपुर, हसदेव एक्सप्रेस

 


Spread the love