UCO Bank के घोटाले मामलें में CBI की बड़ी कार्रवाई, 67 ठिकानों पर मारा छापा, 43 डिजिटल डिवाइस जब्त

Spread the love

 

नई दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा बुधवार यानी 6 मार्च को UCO बैंक के संदिग्ध आईएमपीएस मामलें में राजस्थान और महाराष्ट्र के 67 लोकेशंस पर छापा मरा। पूरा मामला 820 करोड़ रुपए से जयादा की गड़बड़ी से जुड़ा हुआ है। रेड में सीबीआई ने ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और डिजिटल डिवाइस जब्त किये गए हैं। रेड में 40 मोबाइल फोन, 2 हार्ड डिस्क और 1 इंटरनेट डोंगल समेत अन्य चीजें शामिल हैं। ये ट्रांजैक्शंस UCO Bank के अलग-अलग अकाउंट्स से किए गए थे।

एजेंसी इन सभी चीजों की फॉरेंसिक जांच कराएगी। CBI ने इस दौरान मौके पर तीस संदिग्धों की भी जांच की। इस मामले में दिसंबर 2023 में CBI ने 13 ठिकानों पर छापेमारी की थी।

Image

जानकारी अनुसार, यह मामला 8,53,049 से ज्यादा IMPS ट्रांजैक्शन से जुड़ा हुआ है, जिनके जरिए ये पैसे ट्रांसफर किए गए थे। ये सभी ट्रांजैक्शंस बीते साल 10 नवंबर से 13 नवंबर 2023 के बीच किए गए थे। इसमें बताया गया कि सात प्राइवेट बैंकों के 14,600 अकाउंट से गलत तरीके से यूको बैंक के 41,000 अकाउंट होल्डर्स के खातों में IMPS ट्रांजेक्शन किए गए थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *